Samastipur News:चावल चोरी मामले में केस दर्ज, दो गिरफ्तार, दो फरार

Samastipur News:उजियारपुर : समस्तीपुर मंडल के भगवानपुर देसुआ रेल मालगुदाम पर शनिवार की सुबह खड़ी एक मालगाड़ी से हुई चावल चोरी मामले में आरपीएफ ने सभी बोरी बरामद कर लिया

By ABHAY KUMAR | May 25, 2025 6:20 PM
an image

Samastipur News:उजियारपुर : समस्तीपुर मंडल के भगवानपुर देसुआ रेल मालगुदाम पर शनिवार की सुबह खड़ी एक मालगाड़ी से हुई चावल चोरी मामले में आरपीएफ ने सभी बोरी बरामद कर लिया है. इसके साथ ही कांड में संलिप्त दो आरोपी के साथ एक पिकअप व एक जुगार ठेला को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ निवासी देवन पासवान का पुत्र पिकअप चालक मणि पासवान व अंगारघाट थाना के सुपौल निवासी मंचन साह का पुत्र जुगार ठेला चालक नाकेश कुमार के रूप में बताया गया है. वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी सहित चार लोगों पर नामजद केस भी दर्ज किया गया है. जानकारी देते हुए समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर अविनाश कोरेसिया ने बताया कि घटना में सील टूटा वैगनों (बॉगी) का चावल बोरियों का मिलान करने पर कुल 52 बोरी की चोरी ज्ञात हुआ था. जिसको अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बरामद कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान चावल लदी एक पिकअप व एक जुगार ठेला भी जब्त किया गया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के अलावा दो अन्य आरोपियों की संलिप्तता ज्ञात हुई है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इंस्पेक्टर अविनाश कोरेसिया के मुताबिक कांड का केस आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर एके चौधरी के आवेदन पर दर्ज किया गया है. जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार हैं. वहीं दो आरोपी फरार है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version