Samastipur News:समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई. समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी संवेदकों को एक माह के भीतर सभी आवंटित कार्य को प्रारंभ करने तथा सभी सड़कों को एक माह के भीतर गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि यदि एक माह में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जाएगा तो दोषी संवेदक एवं पदाधिकारी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग समस्तीपुर ,दलसिंहसराय तथा सभी संबंधित संवेदक उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें