Samastipur News:हरदासपुर दियारा में विधायक व एसडीएम ने किया उद्घाटन

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : पिछड़े क्षेत्र का चतुर्दिक व समुचित विकास करना ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की एनडीए सरकार की मंशा है. आजादी के बाद पहली बार

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 6:24 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : पिछड़े क्षेत्र का चतुर्दिक व समुचित विकास करना ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की एनडीए सरकार की मंशा है. आजादी के बाद पहली बार हरदासपुर दियारा में पीडीएस दुकान खुलने से अब लोगों को अपना अनाज लेने के लिए जान जोखिम में डालकर गंगा पार जाने की जरूरत नहीं होगी. यह बातें रविवार को विधायक राजेश कुमार सिंह ने धरणीपट्टी पश्चिम पंचायत के हरदासपुर दियारा में पीडीएस दुकान के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. अध्यक्षता योगेन्द्र राय ने की. संचालन पूर्व मुखिया डॉ. सुरेंद्र राय ने किया. विधायक ने कहा कि हरदासपुर दियारा के लोगों के लिए गंगा नदी पर राज्य सरकार की ओर से पीपा पुल निर्माण की स्वीकृति मिल जाने के बाद साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाने के बाद आवागमन की दुश्वारियां खत्म होगी. एसडीएम विकास पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत हर जरूरत मंद लोगों को अनाज देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. अब यहां के लोगों को इस तरह की सुविधा उपलब्ध होने से कठिनाइयों से निजात मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक व एसडीएम को सम्मानित किया. पीडीएस दुकान खुलने से स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार किया है. इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सोनू कुमार सिंह, जीत लाल राय, पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार, चंद्रशेखर राय गणेश राय, रंजीत राय, डॉ. दिनेश प्रसाद राय, ओम नारायण चौटाला, अखिलेश राय, संतोष राय, राज ऋषि कुमार, अमित कुमार, अरविंद सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version