Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर के सभागार में शुक्रवार को युवा सेवा सदन का आयोजन किया गया. सेहत केन्द्र व पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का आगत अतिथियों ने उद्घाटन किया. अध्यक्षता वरीय शिक्षक डॉ. संतोष कुमार ने की. संचालन सेहत केंद्र नोडल पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मण यादव ने किया. रिसोर्स पर्सन सुबोध कुमार ने युवाओं को फालेरिया, कालाजार, डेंगू व चमकी बुखार से बचाव के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक बीमारी है जिसे सामान्यतः हाथीपांव के नाम से जाना जाता है. बुखार, हाथ पैर में दर्द या सूजन, पुरुष जननांग व उसके आस पास दर्द या सूजन जैसे इसके लक्षण हैं. दो हफ्तों से ज़्यादा बुखार, चमड़ी का कालापन, पेट का सूजन, खून की कमी, वजन की कमी, कमजोरी व सूखी पतली, परतदार त्वचा इत्यादि लक्षण कालाजार के लक्षण हैं. यह रोग बालू मक्खी के काटने से फैलने वाली संक्रामक व घातक बीमारी है. सिर दर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी आदि डेंगू के लक्षण हैं. जापानी इंसेफेलाइटिस के बारे में कहा लगातार लंबे समय तक तेज बुखार शरीर में ऐंठन, बेहोशी झटके, सुन्नता इसके लक्षण हैं. सावधानी, समुचित चिकित्सीय व समय से उपचार से संक्रामक रोग से बचने में मदद मिलती है. इस दौरान युवाओं से आमजनों के बीच जागरुकता अभियान संचालित करने की अपील की गई. फाउंडेशन के गांधी फैलोशिप कर रहे गिरीश सिंह व सुप्रिया बनसूर ने युवाओं को फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. मौके पर डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. सूर्या प्रताप, डॉ. सुनील कुमार पासवान, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. अभय कुमार, डॉ. शशि एस. सुमन, डॉ. जितेंद्र पांडेय, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. सुनील पासवान, डॉ. अर्चना कुमारी, राघवेंद्र कुमार पिंटू ,कुन्दन, ब्रजेश, रजनीश, आदित्या, पिंकी, नेहा, माधुरी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें