Samastipur News:प्रशिक्षण की परख को बीएलओ से ली गयी समझ व दक्षता की परीक्षा

Samastipur News:खानपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को वारिसनगर विधानसभा के बूथ केवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया. शुरुआत बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, मास्टर ट्रेनर लाल बाबू, राजेश कुमार

By ABHAY KUMAR | May 16, 2025 5:34 PM
an image

Samastipur News:खानपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को वारिसनगर विधानसभा के बूथ केवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया. शुरुआत बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, मास्टर ट्रेनर लाल बाबू, राजेश कुमार राय व पंस राज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इसमें बीएलओ का पंजीकरण किया गया. विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक लाल बाबू ने चुनाव कार्य से जुड़े आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराये. कहा कि निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि मतदाता सूची साफ, शुद्ध, स्पष्ट, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से तैयार होना चाहिए. ताकि सुगमतापूर्वक मतदान हो सके. मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार राय ने बीएलओ को प्रपत्र 1 से 16 तक की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी आवेदक प्रपत्र में गलत जानकारी देता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत कारावास की सजा होगी. आर्थिक जुर्माने का भी प्रावधान है. प्रशिक्षक ने बताया कि अब एक वर्ष में चार ऐसे अवसर हैं जब आप किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकते हैं. इसके लिए 1जनवरी, 1अप्रैल, 1जुलाई व 1ऑक्टूबर निर्धारित हैं. प्रशिक्षण के दौरान रोल प्ले भी कराया गया. अंत में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी की समझ और दक्षता की जांच के लिए 25 प्रश्न भी दिये गये. जिसका लिखित जवाब बीएलओ ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रखंड नजीर चंदन कुमार झा, बीएलओ पर्यवेक्षक प्रेमकांत सिंह, सुधांशु कश्यप, कुमार सानू, गिरीशचंद्र यादव, अविनाश कुमार ठाकुर, अमर कुमार सिंह, कुमारी अमिता, मुरारी कुमार, सुनील कुमार, सीमा कुमारी, झगड़ू राम, परवेज अलम, रेणु कुमारी, नूतन कुमारी, भारती कुमारी, उमेश राम थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version