Samastipur News:प्रतिरोध मार्च निकाल भाकपा ने जलाया मंत्री का पुतला

Samastipur News: समस्तीपुर : भाकपा एवं एटक जिला कमेटी की ओर से मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री का इस्तीफा लेकर, शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए प्रतिरोध मार्च निकाला गया.

By ABHAY KUMAR | May 16, 2025 5:53 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर : भाकपा एवं एटक जिला कमेटी की ओर से मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री का इस्तीफा लेकर, शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए प्रतिरोध मार्च निकाला गया. समस्तीपुर स्टेशन चौक पर जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. मंत्री विजय शाह का पुतला दहन अनिल प्रसाद ने किया. प्रतिरोध सभा के किसान सभा के राज्य सचिव रामचंद्र महतो, सुधीर कुमार देव, अभिषेक आनंद ने संबोधित करते हुए देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में घिनौनी टिप्पणी करने व उच्च न्यायालय आदेश के बाद हुए प्राथमिक की होने के बाद भी भाजपा द्वारा उसे इस्तीफा नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सभा को रामप्रीत पासवान, रामविलास शर्मा, शंकर राम, मो. मुन्ना, अर्जुन कुमार, महेंद्र राय, अजय कुमार सिंह, लक्ष्मण साहनी, मो. महमूद आलम, सुशीला देवी, हरिश्चंद्र महतो, महेंद्र राय, बृजेश कुमार देव, विवेकानंद शर्मा, नंदकिशोर राय, व्रजनंदन राय आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version