Samastipur News:पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : चितरंजन

Samastipur News:समस्तीपुर : पूसा प्रखंड के किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरसंड में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम "मैं पर्यावरण हूं

By ABHAY KUMAR | May 16, 2025 5:44 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : पूसा प्रखंड के किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरसंड में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम “मैं पर्यावरण हूं ” का आयोजन किया गया. जिला संगठन आयुक्त चितरंजन कुमार शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, इसे बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है. आजकल वातावरण बहुत प्रदूषित हो गया है जिसके चलते भीषण गर्मी, दूषित हवा, प्रदूषण व बीमारियां फैल रही हैं. इसलिए वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए सभी को योगदान देना चाहिए. विद्यालय के स्काउट मास्टर डॉ दुर्गानंद चौधरी ने कहा कि हमारी पृथ्वी पर बढ़ते प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, और प्राकृतिक संसाधनों की कमी ने इसे और भी जरूरी बना दिया है. इसके बिना, हमारे अस्तित्व और जीवन पर गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है. गाइड कैप्टन खुशबू कुमारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझना हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. इससे हमें स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी और स्वस्थ भोजन मिलता है. जागरूकता के लिए पौधे के तना, पत्ता को शरीर पर लपेटकर छात्रों ने पर्यावरण के सुरक्षा और संरक्षण के लिए शपथ ली और समाज को जागरूक करने के लिए पर्यावरण से संबंधित प्रशिक्षण भी प्राप्त किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. आले हसन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का सीधा संबंध पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवों और प्राकृतिक परिवेश से है. आज प्रदूषण के कारण हमारी पृथ्वी दूषित हो रही है और ऐसा लगता है कि भविष्य में मानव सभ्यता खतरे में पड़ सकती है. मौके पर विद्यालय की शिक्षक डॉ सुशील कुमार सिंह, अनुराधा कुमारी, गायत्री, माया कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version