Samastipur News:पुरस्कार वितरण के साथ खेलकूद का हुआ समापन

Samastipur News:रोसड़ा : स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और इसके लिए नियमित रूप से खेल-कूद अनिवार्य तत्व है. तभी जीवन में किसी लक्ष्य को हासिल

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 6:21 PM
an image

Samastipur News:रोसड़ा : स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और इसके लिए नियमित रूप से खेल-कूद अनिवार्य तत्व है. तभी जीवन में किसी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. यह उद्गार समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ दयानंद मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में आयोजित 36 वें प्रांतीय समूह खेलकूद कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में व्यक्त किया. अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने विद्या भारती द्वारा देश के नौनिहालों के शैक्षणिक विकास के साथ शारीरिक सबलता को बनाने वाले ऐसे आयोजन की जमकर तारीफ की. लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार, प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, सदस्य सत्यनारायण गुप्त, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ राकेश पाल आदि ने अपने उद्बोधन में भैया बहनों के प्रदर्शन को अद्भुत कहा और विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने रुक न जाना राही बढते जाना रे गीत गायन से हौसला अफजाई की. आचार्य विजयव्रत कंठ ने ””बहुत बड़ा आयोजन है यह,बहुत बड़ी है बात,नहीं भूल पायेंगे हमसब बटहा के दिन रात.”” शीर्षक काव्यपाठ से माहौल भावुक बनाया. संचालन विभाग निरीक्षक अनिल राम और विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय ने किया. सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र व टीम को ट्राफी प्रदान किया गया. समापन राष्ट्रगीत से किया. मौके पर विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, राजेश कुमार रंजन, प्रमोद कुमार ठाकुर, रमेशचंद्र शुक्ल, धरणीकांत पाण्डेय, रंजीत कुमार, खेलकूद प्रांतीय विषय प्रमुख डॉ कुमार विजय रंजन, सह प्रमुख कुंदन कुमार, अशोक कुमार सहित विद्यालय के आचार्य, खिलाड़ी भैया बहन मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version