Samastipur News:पूमरे में 117 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण

Samastipur News: समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 44 किमी नई लाइन व 73 किमी दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा

By Ankur kumar | May 22, 2025 7:22 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 44 किमी नई लाइन व 73 किमी दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किया गया. संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 2024-25 में 7 आरओबी एवं 19 आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा किया गया. इसके साथ ही 30 नये इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 122 रूट किमी पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग व 149 रूट किमी रेलखंड पर कवच की कमीशनिंग की गई. इसी क्रम में वर्ष 2025-26 के दौरान नई लाइन 90 किमी व दोहरीकरण 184 किमी परियोजना से जुड़े लगभग 274 किलोमीटर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जी एम ने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके. आरओबी, आरयूबी, बाईपास के निर्माण पर जोर दिया ताकि बिना अवरोध के रेल एवं सड़क यातायात जारी रह सके.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version