Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड के बरहेता पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 76, 174, 266, 319, 326 सहित विभिन्न केन्द्रों पर सीडीपीओ मीरा कुमारी व महिला पर्यवेक्षिका विभा भारती ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इसमें केंद्र के संचालन के बारे में सेविका व सहायिका से बच्चों की उपस्थिति पंजी लेकर देखी गयी. सफाई में कमी को देखते हुए सफाई रखने के लिए निर्देश दिया गया. सीडीपीओ मीरा कुमारी का बताना है कि निरीक्षण के बाद कारण पृच्छा की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें