Samastipur News:सम्मेलन में 15 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन

Samastipur News:उजियारपुर : इंकलाबी नौजवान सभा उजियारपुर का चौथा प्रखंड सम्मेलन रविवार को एमआर जनता कालेज महेशपट्टी में राहुल कुमार व राकेश सहनी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 6:42 PM
an image

Samastipur News:उजियारपुर : इंकलाबी नौजवान सभा उजियारपुर का चौथा प्रखंड सम्मेलन रविवार को एमआर जनता कालेज महेशपट्टी में राहुल कुमार व राकेश सहनी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार नौजवानों के भविष्य, नागरिकों के अधिकार, देश के संविधान-आजादी- भाइचारे पर हमले कर रही है. जबकि केंद्र सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए साम्प्रदायिक नफरत का सहारा ले रही है. वहीं आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि हर नौजवान बेहतर भविष्य, बेहतर समाज और दुनिया का सपना देखता है. माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और आत्मनिर्भर की घोषणा ने नौजवानों को आत्महत्या करने पर विवश कर दिया है. सम्मेलन में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. सचिव राहुल कुमार, अध्यक्ष राकेश सहनी, उपाध्यक्ष मन्तेश कुमार चौधरी, भीम सहनी, संयुक्त सचिव संजीत कुमार बुलबुल एवं तिलक सदा, कमेटी में रोहित सहनी, मधुकर राम, सरोज सदा, संजीत पंडित, मो. आजाद, बासो साह, राबिन्स कुमार, अंकित राम एवं मोहन सिंह सर्वसम्मति से चुने गये. मौके पर तनंजय प्रकाश, महेश सिंह, अर्जुन दास मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version