Samastipur News:संवाद के दौरान लोगों ने रखी समस्याएं

Samastipur News: ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में प्राथमिक विद्यालय आहर उर्दू के परिसर में ताजपुर नगर परिषद द्वारा आयोजित आपका शहर आपकी बात के अंतर्गत

By ABHAY KUMAR | May 16, 2025 6:09 PM
an image

Samastipur News: ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में प्राथमिक विद्यालय आहर उर्दू के परिसर में ताजपुर नगर परिषद द्वारा आयोजित आपका शहर आपकी बात के अंतर्गत जन संवाद कार्यक्रम वार्ड पार्षद अजहर मिकरानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मुख्य वक्त के रूप में जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी जीविका डॉ रंजीत कुमार एवं नगर प्रबंधक चंदन भारती, सुभाष कुमार, सूरज मलिक, विक्की मलिक, मो. ताहिर, राकेश राम, नीरज कुमार आदि शामिल हुए. लोगों ने नल-जल, सड़क, नाला, विद्युत, स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित समस्याओं को रखा. मुख्य समस्या मदरसा मस्जिद के सामने सड़क किनारे अर्ध निर्मित जल मीनार को जल्द चालू करने एवं वार्ड 23 में पुराने पड़े हुए कुआं जीर्णोद्धार करने नियमित साफ-सफाई से संबंधित समस्याओं को रखा. मौके पर सुजीत कुमार, बदरूल हक, मो. शाहिद, मो. अकबर, रमेश कुमार, अशोक राय, मो. निजाम, मो. मंजर, मो. पप्पू, गोसाईं यादव, मो. कासिम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version