Samastipur News:टूर्नामेंट का विजेता बना मोहिउद्दीननगर की टीम

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के बाकरपुर खेल मैदान में महाराजा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को विशनपुर बेरी और मोहिउद्दीननगर के बीच खेला गया. इसमें मोहिउद्दीननगर की टीम

By ABHAY KUMAR | May 19, 2025 5:51 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के बाकरपुर खेल मैदान में महाराजा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को विशनपुर बेरी और मोहिउद्दीननगर के बीच खेला गया. इसमें मोहिउद्दीननगर की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का गगनचुंबी स्कोर बनाने में मोहिउद्दीननगर की टीम सफल रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विशनपुर बेरी की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 83 रनों पर ही सिमट गई. इस प्रकार मोहिउद्दीननगर की टीम 70 रनों से फाइनल मुकाबले को जीतकर विजेता बनने में सफल रही. टूर्नामेंट कमेटी की ओर से अंश को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार खेलों के चतुर्दिक विकास के लिए कृतसंकल्पित है. ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. ताकि ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिल सके. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी विधायक ने प्रदान की. मौके पर मदन सिंह, अभय सिंह लालू, हीरा सिंह, दिनेश सिंह, हरेंद्र राम, आनंदी महतो, शत्रुघ्न महतो, धर्मेंद्र राम, रवीश कुमार सिंह सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version