Samastipur News:उजियारपुर में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने नगर पंचायतकर्मी को लूटा

Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बहिरा चौर में सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने मुसरीघरारी नगर पंचायत के कर्मी से लूटपाट की घटना को

By KRISHAN MOHAN PATHAK | April 28, 2025 5:45 PM
feature

Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बहिरा चौर में सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने मुसरीघरारी नगर पंचायत के कर्मी से लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना करीब 9 .30 बजे सुबह तब हुई जब कर्मी रमेश सिंह अपने सहयोगी के साथ दलसिंहसराय स्थित अपने आवास से मुसरीघरारी कार्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में सातनपुर बहिरा चौर पहुंचते ही पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर रमेश के बाइक को रोक दिया. उसके गले से सोने की चेन, सोने की हनुमानी व सोने की अंगूठी छीन कर वापस दलसिंहसराय की ओर भाग गये. वारदात के दौरान बदमाश रमेश सिंह का मोबाइल लूटने में असफल रहे. जिससे पीड़ित कर्मी ने उजियारपुर पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में तलाश शुरू कर दी. जानकारी देते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में सोने की चैन व सोने की अंगूठी लूटी गयी है. बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इसमें शामिल बदमाशों को चिहिंत कर पकड़ लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version