Samastipur : परिवहन विभाग ने एक वर्ष में नियम का उल्लंघन करने वाले 691 वाहनों को पकड़ा

- वाहनों से शमन द्वारा वसूली गयी कुल राशि 9614880 रुपये Samastipur : समस्तीपुर : जिला परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नियम का उल्लंघन करने वाले 691

By GIRIJA NANDAN SHARMA | May 8, 2025 7:06 PM
an image

– वाहनों से शमन द्वारा वसूली गयी कुल राशि 9614880 रुपये Samastipur : समस्तीपुर : जिला परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नियम का उल्लंघन करने वाले 691 वाहनों को पकड़ा है. इन वाहनों से शमन के द्वारा 9614880 रुपये की वसूली की गयी है. ओवरलोडिंग में पकड़ाये 126 वाहनों से शमन के द्वारा 491800 रुपये की वसूली की गयी. ओवरलोडिंग वाले अप्रैल 2024 में 12, मई 2024 में पांच, जून 2024 में आठ, जुलाई 2024 में दस, अगस्त 2024 में 17, सितंबर 2024 में 14, अक्टूबर 2024 में पांच, नवंबर 2024 में 10, दिसंबर 2024 में नौ, जनवरी 2025 में 15, फरवरी 2025 में नौ, मार्च 2025 में 12 वाहन ओवर लोडिंग में पकड़ाये.बिना परमिट वाले 102 वाहनों से 911000 रुपये की वसूली की गयी है. अप्रैल 2024 में 12, मई 2024 में पांच, जून 2024 में नौ, जुलाई 2024 में 16, अगस्त 2024 में 12, सितंबर 2024 में 11, अक्टूबर 2024 में शून्य, नवंबर 2024 में 10, दिसंबर 2024 में दो, जनवरी 2025 में पांच, फरवरी 2025 में नौ, मार्च 2025 में 11 वाहन बिना परमिट के पकड़ाये. बिना फिटनेश वाले 67 वाहनों से 288000 रुपये की वसूली की गयी है.अप्रैल 2024 में 11, मई 2024 में छह, जून 2024 में आठ, जुलाई 2024 में आठ, अगस्त 2024 में 12, सितंबर 2024 में एक, अक्टूबर 2024 में शून्य, नवंबर 2024 में पांच, दिसंबर 2024 में छह, जनवरी 2025 में एक, फरवरी 2025 में छह, मार्च 2025 में तीन वाहन बिना फिटनेश के पकड़ाये. बिना इंश्योरेंस वाले 106 वाहनों से 212000 रुपये की वसूली की गयी है. अप्रैल 2024 में पांच, मई 2024 में नौ, जून 2024 में आठ, जुलाई 2024 में पांच, अगस्त 2024 में 13, सितंबर 2024 में 12, अक्टूबर 2024 में शून्य, नवंबर 2024 में 15, दिसंबर 2024 में 12, जनवरी 2025 में आठ, फरवरी 2025 में पांच, मार्च 2025 में 14 वाहन बिना इंश्योरेंस के पकड़े गये. बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 96 वाहनों से 480000 रुपये की वसूली की गयी है. अप्रैल 2024 में छह, मई 2024 में 13, जून 2024 में छह, जुलाई 2024 में आठ, अगस्त 2024 में पांच, सितंबर 2024 में 12, अक्टूबर 2024 में शून्य, नवंबर 2024 में 15, दिसंबर 2024 में पांच, जनवरी 2025 में 14, फरवरी 2025 में पांच, मार्च 2025 में सात वाहन चालक बिना लाइसेंस के पकड़े गये. बिना प्रदूषण वाले 122 वाहनों से 805500 रुपये की वसूली की गयी. अप्रैल 2024 में 13, मई 2024 में नौ, जून 2024 में 12, जुलाई 2024 में सात, अगस्त 2024 में 17, सितंबर 2024 में 15, अक्टूबर 2024 में शून्य, नवंबर 2024 में 18, दिसंबर 2024 में दो, जनवरी 2025 में 16, फरवरी 2025 में नौ, मार्च 2025 में चार वाहन बिना प्रदूषण वाले पकड़े गये. वहीं जून में बिना कर वाले एक वाहन से 12500 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version