sasaram News : पीएम के कार्यक्रम स्थल पर उपमुख्यमंत्री ने तैयारी का लिया जायजा

बिक्रमगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बिक्रमगंज के कार्यक्रम स्थल पर तैयारी जोरों पर हैं. मंगलवार को सुरक्षा मानकों की जांच के तहत सेना के एक हेलीकॉप्टर ने

By PANCHDEV KUMAR | May 27, 2025 9:26 PM
an image

बिक्रमगंज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बिक्रमगंज के कार्यक्रम स्थल पर तैयारी जोरों पर हैं. मंगलवार को सुरक्षा मानकों की जांच के तहत सेना के एक हेलीकॉप्टर ने मॉकड्रिल कर हेलीपैड की गुणवत्ता और व्यवस्था का परीक्षण किया. सुबह 11 बजे सेना का हेलीकॉप्टर तीन बार स्थल के ऊपर मंडराया और तय हेलीपैड पर उतरने के बाद तुरंत उड़ान भर ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह एक मॉकड्रिल थी, जो पूरी तरह सफल रही. कार्यक्रम स्थल पर कुल पांच हेलीपैड बनाये गये हैं. इनमें से दो का परीक्षण पूरा कर लिया गया है. मॉकड्रिल विशेष रूप से उस हेलीपैड पर की गयी, जहां प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने वाला है. यह अभ्यास सुरक्षा और व्यवस्थाओं को परखने के लिए किया गया था, ताकि किसी प्रकार की कमी न रहे. सेना के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के 20 मिनट बाद एक अन्य हेलीकॉप्टर स्थल पर उतरा, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे. उनके स्वागत के लिए भूमि राजस्व मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी संजय सरावगी, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जिलाधिकारी उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल और मंच का निरीक्षण किया. वहीं, लगभग एक घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा, यातायात, बैठने की व्यवस्था और अन्य सभी बिंदुओं पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद वे वापस पटना रवाना हो गये. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version