Sasaram News : ठनका से खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौत, एक जख्मी

दिनारा़ स्थानीय थाना क्षेत्र के धवनियां गांव में शनिवार को दोपहर जोरदार बारिश के बीच ठनका गिरने से खेत में काम कर रही पलामू के दो महिलाओं की मौत

By PRABHANJAY KUMAR | July 5, 2025 9:47 PM
an image

दिनारा़ स्थानीय थाना क्षेत्र के धवनियां गांव में शनिवार को दोपहर जोरदार बारिश के बीच ठनका गिरने से खेत में काम कर रही पलामू के दो महिलाओं की मौत मौके पर हो गयी. जबकि, एक महिला बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गयी है. मृत महिला झारखंड के पलामू जिला के नावां बाजार ग्राम इटको निवासी चंदन भुइयां की 25 वर्षीय पत्नी सबिता देवी तथा लहस भुइयां की पुत्री राजनेती देवी बतायी जाती है. वहीं, जख्मी महिला प्रभा देवी बतायी जा रही है. पता चला है कि पलामू से दो दिन पहले खेतों में रोपनी करने के लिए महिलाएं यहां आयी थीं. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच गयी और सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया, जहां डाक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक महिला का इलाज जारी है. इस संबंध में दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मृत दोनों महिलाओं को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. परिजनों के बयान पर यूडी केस दायर किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version