Seraikela Kharsawan News : 8-10 दोस्तों के साथ चांडिल डैम गया अल कबीर का छात्र डूबा, मौत

चांडिल. चांडिल डैम में रविवार की शाम 8-10 दोस्तों के साथ घूमने गये छात्र मोहम्मद साहिल की डूबने से मौत हो गयी. मो साहिल कपाली स्थित अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज

By AKASH | June 17, 2025 12:00 AM
feature

चांडिल.

चांडिल डैम में रविवार की शाम 8-10 दोस्तों के साथ घूमने गये छात्र मोहम्मद साहिल की डूबने से मौत हो गयी. मो साहिल कपाली स्थित अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था. उसका शव सोमवार की सुबह करीब 7 बजे गोताखोर की मदद से चांडिल पुलिस ने निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.

दोस्तों ने रात 9:30 बजे चांडिल पुलिस को बताया

तीन माह पहले दो दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था

मो साहिल के चाचा मो सद्दाम हुसैन ने बताया कि तीन माह पहले रमजान के समय उसके दोस्त रामगढ़ के गोलपुर निवासी तौफिक राजा व नवादा (बिहार) के रेहान उर्फ मोटू के साथ लॉज में झगड़ा हुआ था. इसके बाद मो साहिल रामगढ़ चला गया था. साहिल ने झगड़ा की बात अपने परिजनों को बताया था. तीन दिन पूर्व मो साहिल अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज लौटा था.

पानी के लिए झगड़ा हुआ था, फिर हम दोस्त बन गये थे

साहिल के दोस्त तौफिक राजा ने बताया कि रमजान के समय लॉज में पानी भरने को लेकर मैं और रेहान उर्फ मोटू के साथ साहिल का झगड़ा हुआ था. बाद में हमलोग दोस्त बन गये थे. रविवार को अचानक हमलोगों का चांडिल डैम घूमने का प्लान बना. घटना के बाद हमलोग डर से भाग गये थे.

दोस्तों से चांडिल थाना में पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस साहिल के दोस्त तौफिक राजा, रेहान उर्फ मोटू समेत सभी दोस्तों से चांडिल थाना में पूछताछ कर रही है. घटना के बाद बिना किसी सूचना दिये भागने, साहिल का फोन स्विच ऑफ करने, ग्रुप फोटो नहीं लेने समेत कई बिंदुओं पर गहन पूछताछ कर रही है. सभी दोस्तों को चांडिल थाना में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version