सरायकेला. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह सहित न्यायिक पदाधिकारियों ने सरायकेला जेल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पीडीजे ने जेल के कैदीयों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. निरीक्षण के दौरान गम्हरिया के दो कैदियों को कानूनी सहायता दी गयी. जेल की रसोई का भी दौरा कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आया कि जेल में पेयजल की समस्या है. नहाने-धोने को लेकर भी पानी की कमी है. पानी की समस्या को देखते हुए पीडीजे ने ड़ीएलएसए को तुरंत इसके समाधान का निर्देश दिया. वहीं जेल प्रबंधक ने बताया गया कि कई बार पानी की समस्या को लेकर पीएचइडी विभाग को पत्र लिखा गया है, लेकिन समादान नहीं हो पाया है. निरीक्षण में सचिव तौसिफ मेराज, एसडीजेएम आशीष अग्रवाल, जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार महतो सहित कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें