बोचहां प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पटियासा जलाल का है मामला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पटियासा जलाल के विशिष्ट शिक्षक संजय कुमार को शिक्षिका से दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित कर दिया गया है. डीपीओ स्थापना की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की है. उन्होंने कार्यालय आदेश जारी कर शिक्षक संजय कुमार को निलंबित किया है. शिक्षक पर शिक्षिका के साथ अशोभनीय व्यवहार का आरोप था. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद अनुशासनिक कार्रवाई के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया. शिक्षक काे विभागीय कार्यवाही के अधीन कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय साहेबगंज रहेगा. इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा. विभाग से कहा गया है कि स्कूल में माहौल बिगाड़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा. शिक्षकों को कहा गया है कि स्कूल में शैक्षणिक व सकारात्मक माहौल तैयार करने में सहयोग करें.
संबंधित खबर
और खबरें