शिविर में लिये गये आवेदन, समस्याओं का हुआ निबटारा

रामपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार की देखरेख में बुधवार को पांच पंचायतों के पांच गांवों में अनुसूचित जाति, जनजाति टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पसाई

By VIKASH KUMAR | May 14, 2025 5:05 PM
an image

रामपुर.

प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार की देखरेख में बुधवार को पांच पंचायतों के पांच गांवों में अनुसूचित जाति, जनजाति टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पसाई पंचायत के निरविसपुर, खरेंदा पंचायत के उचीनर, सबार पंचायत के सबार, कूड़ाड़ी के धवपोखर एवं अमाव पंचायत के अमाव में शिविर लगाया गया. इसमें 22 योजनाओं को लेकर संबंधित सभी जगहों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आवेदन प्राप्त किया. वहीं, इसमें कई आवेदनों का तत्काल निष्पादन कि गया. साथ ही शेष आवेदन को संबंधित कार्यालय में भेजने की बात कही गयी. कई योजनाओं से संबंधित योग्य लाभुकों का आवेदन भी लिया गया. साथ ही शिविर में बीडीओ श्री कुमार ने जॉब कार्ड, ईश्रम कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र का वितरण किया. शिविर के तहत सामाजिक सुरक्षा, वृद्धा पेंशन, विकलांगता, मनरेगा, सामाजिक महिला सशक्तीकरण, महिला समृद्धि योजना सहित कुल 22 योजनाओं के बारे में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने जानकारी दी. मौके पर बीपीएम अनिल चौबे, कृषि एटीएम अमन सिंह, समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, महिला सुपरवाइजर सरिता कुमारी, खुसबू निशा, स्वास्थ्य टीम सहित सभी पंचायत स्तरीय कर्मी सहित जनप्रतिनिधि शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version