लिट्टीपाड़ा. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को बड़ा घघरी पंचायत भवन में शिविर लगाया गया. शिविर में ग्राम बड़ा घघरी, जोरडीहा, कलदम, धनघरा, कदवा, हाथीबथान से आये लाभुकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना, जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, पीएम उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित किया गया. शिविर में विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 193 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 88 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. शिविर में बीडीओ संजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास, जेइ नैयर आलम, पंचायत सचिव जाफरान अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें