शमशेरगंज और सूती इलाके में अपने घर लौट रहे ग्रामीण

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत शमशेरगंज एवं सूती इलाके में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद घर छोड़कर दूसरे राज्य भागे ग्रामीण अब प्रशासन एवं इलाके के जनप्रतिनिधि के आश्वासन के

By BIKASH JASWAL | April 21, 2025 5:25 PM
an image

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत शमशेरगंज एवं सूती इलाके में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद घर छोड़कर दूसरे राज्य भागे ग्रामीण अब प्रशासन एवं इलाके के जनप्रतिनिधि के आश्वासन के बाद धीरे-धीरे घर लौट हो रहे हैं. जंगीपुर लोकसभा सांसद खलीलुर रहमान, शमशेरगंज विधायक अमीरुल इस्लाम, फरक्का विधायक मनिरूल इस्लाम, मुर्शिदाबाद एसपी आनंद राय व प्रशासन की अपील के बाद लोग नाव से घर वापस आ रहे हैं. प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि की ओर से गांव में लौटे लोगों में राहत सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है. लोगों को यह आश्वासन दिया जा रहा है कि जो घटना घटित हुई यह काफी दुःखद है. इस घटना में प्राथमिकी और गिरफ्तारी चल रही है. एसपी मुर्शिदाबाद आनंद राय के अनुसार, अलग-अलग मामले में अब तक 200 से अधिक लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पिता-पुत्र की हत्या का मास्टरमाइंड जियाउल हक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी अगर होता है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस उनके साथ है. इधर, लोग टूटे हुए एवं जले हुए घर की साफ-सफाई करने में भी लग गए हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version