श्रावण की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने की शिवालयों में पूजा

पाकुड़िया. श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर पाकुड़िया स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. जंगीपुर गंगाघाट से पैदल चलकर रविवार की शाम पाकुड़िया पहुंचे करीब तीन सौ

By SANU KUMAR DUTTA | August 4, 2025 5:11 PM
an image

पाकुड़िया. श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर पाकुड़िया स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. जंगीपुर गंगाघाट से पैदल चलकर रविवार की शाम पाकुड़िया पहुंचे करीब तीन सौ की संख्या में कांवरियों का जत्था सोमवार की सुबह हर हर महादेव, बोल बम का जयकारा लगाते हुए पाकुड़िया शिवालय में जलाप्रित किया और भगवान शिव की आराधना की. वहीं, रात्रि में कीर्तन मंडलियों ने भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके अलावा प्रखंड परिसर, रामदेवकुंडी, चौकीसाल, मोंगलाबांध, परुलिया, बन्नोग्राम, फुलझींझरी आदि ग्राम स्थित शिवालयों में भी अंतिम सोमवारी पर पूजा के लिए अपार भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने फूल, बेलपत्र, प्रसाद, भांग, धतूरा आदि नैवेद्य अर्पित किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version