श्रावणी मेला-2025: देवघर के 14 प्रमुख स्थलों पर लगेंगे 148 सीसीटीवी कैमरे, 68 में होगी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी

वरीय संवाददाता, देवघर . राजकीय श्रावणी मेला-2025 के दौरान देवघर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुव्यवस्थित यातायात नियंत्रण के लिये इस बार बड़ी पहल की जा रही है.

By ASHISH KUNDAN | July 7, 2025 8:45 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . राजकीय श्रावणी मेला-2025 के दौरान देवघर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुव्यवस्थित यातायात नियंत्रण के लिये इस बार बड़ी पहल की जा रही है. प्रशासन ने देवघर शहर के 14 प्रमुख स्थलों पर 148 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है, जिनमें से 68 कैमरे ऐसे होंगे जो आवाज भी रिकॉर्ड करेंगे. इन कैमरों के साथ स्पीकर भी लगाये जायेंगे, जिनके माध्यम से भीड़ नियंत्रण व दिशा-निर्देश दिये जा सकेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस-प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र सहित देवघर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहली बार ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग युक्त निगरानी तंत्र लागू किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य मेला क्षेत्र में अराजक तत्वों पर नजर रखना व आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना है. चौपा मोड़, हिंडोलाबरन, मोहनपुर बाजार, सुखाड़ी गार्डेन, घोरमारा बाजार, कोठिया, आइएसबीटी बाघमारा, दर्दमारा बॉर्डर, मीना बाजार, बजरंगी चौक, विद्यापति चौक, क्लब ग्राउंड, कुंडा थाना मोड़ सहित अन्य स्थानों पर निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जानी है. साथ ही 68 कैमरों में आवाज रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी, जिससे विवाद या हंगामे की स्थिति में साक्ष्य संकलन में आसानी होगी. कैमरों के साथ लगे स्पीकर से भीड़ को दिशा-निर्देश देने व सतर्क करने का काम भी किया जा सकेगा. ड्यूटी स्थल पर हंगामा करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आयेगी. यह निर्णय यातायात पुलिस के प्रस्ताव के आधार पर लिया गया है, जिसे प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है. मेला के दौरान आवाजाही की सुगमता, भारी भीड़ में नियंत्रण और किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिये यह तकनीकी पहल अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पुलिस विभाग के अनुसार यह पहली बार है जब चेहरे की पहचान के साथ आवाज भी रिकॉर्ड की जायेगी, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान व जांच में बड़ी सहायता मिलेगी. ॰श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुव्यवस्थित यातायात नियंत्रण के लिये की गयी है बड़ी पहल ॰विवाद या हंगामे की स्थिति में साक्ष्य संकलन में आसानी होगी ॰68 कैमरों में आवाज रिकॉर्डिंग की सुविधा से विवाद या हंगामे की स्थिति में साक्ष्य संकलन में मिलेगी मदद ॰आवाजाही की सुगमता, भारी भीड़ में नियंत्रण और किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिये यह तकनीकी पहल

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version