श्रावणी मेला : रेलवे का विशेष ट्रेन चलाने व सुल्तानगंज स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का निर्णय
संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला को देखते हुए पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते
By Sanjeev Mishra | June 13, 2025 7:32 PM
संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला को देखते हुए पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु होते हैं, जो सुल्तानगंज से कांवर लेकर देवघर तक की पदयात्रा करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार मेला अवधि के दौरान विशेष ट्रेनें चलाने और सुल्तानगंज स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी.
पूर्व रेलवे द्वारा इन विशेष ट्रेनों का किया जायेगा संचालन
यह ट्रेन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. जमालपुर से सुबह 09:05 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज 10:45 बजे पहुंचेगी. वापसी में 11:15 बजे सुल्तानगंज से रवाना होकर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी.
यह ट्रेन हर रविवार (13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक) चलेगी. जमालपुर से सुबह 05:10 बजे रवाना होकर 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में देवघर से 15:45 बजे चलकर 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी.
यह ट्रेन भी हर रविवार (13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक) चलेगी. देवघर से 10:45 बजे रवाना होकर 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी. वापसी में गोड्डा से 13:15 बजे रवाना होकर 15:05 बजे देवघर पहुंचेगी.
मेल/एक्सप्रेस इन ट्रेनों का सुल्तानंगज में दो मिनट का रहेगा अतिरिक्त ठहराव
15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस – शाम 05:45 बजे15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस – रात 12:11 बजे12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस – सुबह 08:04 बजे12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस – दोपहर 02:08 बजे13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस – दोपहर 01:38 बजे13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस – दोपहर 01:50 बजे13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस – दोपहर 01:02 बजे13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस – शाम 05:55 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है