श्री शंकर कॉलेज में इंटर सत्र 2023-25 का मार्कशीट व प्रमाण पत्र वितरण शुरू

ओरिजिनल मार्कशीट, प्रोविजनल व प्रवजन प्रमाण पत्र परीक्षा विभाग से लें सकते हैं स्टूडेंट केवल छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रमाण पत्र, किसी अन्य को नहीं सासाराम ऑफिस श्री

By ANURAG SHARAN | June 11, 2025 5:29 PM
feature

ओरिजिनल मार्कशीट, प्रोविजनल व प्रवजन प्रमाण पत्र परीक्षा विभाग से लें सकते हैं स्टूडेंट केवल छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रमाण पत्र, किसी अन्य को नहीं सासाराम ऑफिस श्री शंकर कॉलेज में इंटर सत्र 2023-25 (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) के छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है. कॉलेज में अब उनके ओरिजिनल मार्कशीट, प्रोविजनल एवं प्रवजन प्रमाण पत्र आ चुके हैं. इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना इंटर का ओरिजिनल प्रवेश पत्र साथ लेकर स्वयं कॉलेज के परीक्षा विभाग से ये प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये प्रमाण पत्र सिर्फ संबंधित छात्र-छात्रा को ही दिए जायेंगे. किसी अन्य को प्रमाण पत्र नहीं सौंपा जाएगा. वहीं कॉलेज ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो छात्र-छात्राएं अभी तक टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) नहीं लिये हैं, वे जल्द से जल्द इसे ले लें. ताकि उन्हें स्नातक भाग – 1 सत्र 2025-29 के नामांकन के समय कोई परेशानी न हो. टीसी नामांकन के समय देना अनिवार्य होगा. ऐसे में अगर छात्र-छात्राएं अभी टीसी नहीं लेते हैं, तो उन्हें नामांकन प्रक्रिया में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कॉलेज प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि स्नातक भाग – 1 सत्र 2025-29 के नामांकन लिस्ट में किसी छात्र का नाम श्री शंकर कॉलेज में आता है, फिर भी टीसी की आवश्यकता रहेगी. बिना टीसी के नामांकन संभव नहीं होगा. इसलिए जिन छात्र-छात्राओं को स्नातक में नामांकन लेना है, वे कॉलेज आकर जल्द से जल्द अपना टीसी प्राप्त कर लें.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version