श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़

फोटो नंबर- 18-श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. उदवंतनगर. जीरो माइल पर आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के पूर्णाहुति के दिन श्रीमद्भागवत कथा

By KUMAR RAVINDRA | May 21, 2025 7:20 PM
an image

फोटो नंबर- 18-श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. उदवंतनगर. जीरो माइल पर आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के पूर्णाहुति के दिन श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए तपोमूर्ति संत सुंदर राज (यतिराज) महाराज जी ने भागवत कथा के अंतिम दिन कहा कि अष्टावक्र के चौबीस गुरुओं की चर्चा की. समयांतक मणी की चोरी व भगवान कृष्ण पर लगे लांछन की कथा सुनायी. भगवान कृष्ण व जामवंती विवाह की चर्चा की. स्वामी जी ने ऊषा अनिरुद्ध का प्रेम प्रसंग, मिलन व त्रिलोक विजयी वाणासुर के मान मर्दन की कथा सुनायी. अंत में संत शिरोमणि ने यदुवंशियों में बढ़ती उदंडता, ब्राह्मण, गुरु व संतों का अपमान की कथा सुनायी. ऋषि दुर्वासा का उपहास किए जाने व यदुवंशियों को श्राप दिये जाने के प्रसंग को बताया.अंत में भगवान के धराधाम से जाने की कथा सुनाई।यज्ञ की समाप्ति भंडारे के साथ हुई. यज्ञ के संयोजक ज्योति नारायणाचार्य ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का समापन भंडारे के साथ हुई. यज्ञ समिति के अध्यक्ष करुण कुमार सिंह ने इलाके के लोगों व श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों का अभूतपूर्व सहयोग मिला. आयोजकों में करुण सिंह, जितेन्द्र राय, वरुण सिंह, संजय सिंह सिपाही, अरविंद सिंह, मुरारी नारायणाचार्य,उमेश राय, डब्ल्यू सिंह,कमेन्दर सिंह, आनंद सिंह, रणजीत सिंह मुख्य थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version