शुरू हुई चैती नवरात्र की तैयारी, देवी मंदिरों का रंगरोगन

30 मार्च को किया जाएगा कलश स्थापन, सात अप्रैल को होगा समापन मधुबनी. जिले में चैती नवरात्र की तैयारी शुरू हो गयी है. सबसे पहले शहर सहित जिले

By SHAILENDRA KUMAR JHA | March 24, 2025 4:42 PM
feature

30 मार्च को किया जाएगा कलश स्थापन, सात अप्रैल को होगा समापन मधुबनी. जिले में चैती नवरात्र की तैयारी शुरू हो गयी है. सबसे पहले शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में देवी मंदिरों का रंगरोगन किया जा रहा है. वहीं मंदिर परिसर की साफ-सफाई की सफाई की जा रही है. लोगों में चैती नवरात्र को लेकर अभी से ही उत्साह दिख रहा है. देवी दुर्गा की आराधना के लिए प्रतिमा निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मूर्तिकार देवी दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा निर्माण के लिए आवश्यक सामान जुटाने में लग गये हैं. पं. कांतिधर झा ने कहा है कि विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार आगामी 30 मार्च को चैती नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापन की रस्म पूरी की जानी है. उन्होंने कहा है कि प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च की शाम 04:27 होगी. वहीं प्रतिपदा तिथि का समापन 30 मार्च की दोपहर 12:49 बजे होगी. पं. झा ने कहा है कि कलश स्थापन का शुभ मुहूर्त 30 मार्च की सुबह 06:13 से 10:22 बजे तक है. वहीं चैती नवरात्र का समापन 7 अप्रैल को होगी. चैती नवरात्र को लेकर पूजा समिति के सदस्यों की बैठकों का दौर जारी है. बैठक में देवी दुर्गा पूजनोत्सव के सफल आयोजन के लिए कई निर्णय लिये जा रहे हैं. वहीं चैती नवरात्र के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी से ही कलाकारों को अनुबंधित किया जा रहा है. वहीं पूजा समिति के सदस्य लाइट व साउंड की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version