सीएचसी में 78 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

सूर्यगढ़ा. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 78 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सकों

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 9, 2025 7:03 PM
an image

सूर्यगढ़ा. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 78 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सकों ने जांचोपरांत गर्भवती महिलाओं को उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया और उन्हें इस दौरान स्वास्थ्य की विशेष देखभाल के प्रति जागरूक किया. बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 एवं 21 तारीख एएनसी जांच शिविर लगा कर गर्भवती महिलाओं की चेकअप की जाती है. शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में सर्जन चिकित्सक डॉ सीमा भारती एवं डॉ राहत जहां द्वारा 78 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबीन, हाइट, वेट, हेपेटाइटिस सहित अन्य प्रकार की जांच की गयी थी. पूर्व में जांच के दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी से ग्रसित महिलाओं को समय-समय पर जांच कराने और खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी. एएनएम अंजली कुमारी, मधु कुमारी आरती कुमारी, ममता कुमारी, एवं साक्षी कुमारी ने जांच में सहयोग किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version