मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 12 वर्षों के बाद हो रहे सीनेट सदस्यों के चुनाव को लेकर परिसर में सरगर्मी तेज हो रही है. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में ताकत झोंक रहे हैं. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से और कॉलेजों व पीजी विभागों में घूमकर भी जनसंपर्क किया जा रहा है. अपने पक्ष में वोटर्स को झुकाने और अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं. बता दें कि 23 सितंबर को सीनेट सदस्यों के चुनाव के लिए 14 जिलों में मतदान होगा. वहीं 25 सितंबर को इसका परिणाम विश्वविद्यालय मुख्यालय में वोटों की गिनती के बाद परिणाम जारी किया जाएगा. इसमें 2055 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पीजी विभाग, अंगीभूत कॉलेज और टेक्निकल और संबद्ध डिग्री कॉलेजों की श्रेणी में कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें