कर्रा. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के ठठेरा बस्ती निवासी कन्हैया साहू (52) ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कन्हैया साहू
By CHANDAN KUMAR | March 22, 2025 7:31 PM
कर्रा.
जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के ठठेरा बस्ती निवासी कन्हैया साहू (52) ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कन्हैया साहू रांची से अपने घर गोविंदपुर स्थित ठठेरा बस्ती आकर मार्केट से प्लास्टिक रस्सी खरीद कर लाया. इसके बाद दोपहर में उसने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे बचा लिया. देर रात में वह अपने कमरे में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी शनिवार सुबह जरियागढ़ पुलिस को मिली. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के अनुसार कन्हैया रांची में अकेला रहता था. पत्नी अपने बेटी के साथ अलग रहती थी. वह सिक्यूरिटी गार्ड का काम कर भरण-पोषण कर रहा था. पिछले कुछ दिनों से वह परेशान रह रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है