सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 4105 प्रतिभागी हुए शामिल

किशनगंज जिला मुख्यालय के ग्यारह केंद्रों में रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई. परीक्षा में 4105

By AWADHESH KUMAR | July 20, 2025 8:17 PM
an image

किशनगंज जिला मुख्यालय के ग्यारह केंद्रों में रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई. परीक्षा में 4105 परीक्षार्थी शामिल हुए व 760 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई. परीक्षा छह चरणों में होनी है. रविवार को दूसरे चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई. इससे पहले पहले चरण की परीक्षा हो चुकी है. परीक्षार्थी परीक्षा से दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे. मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल,आर के साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित 11 केंद्रों में परीक्षा हुई. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था. केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू थी. परीक्षार्थियों के अभिभावक मंदिरों व केंद्र के पास वाले स्थानों में शरण लिए हुए थे. परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड में अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version