Sitamarhi :अग्नि पीड़ितों को चेक के जरिये मिले 20-20 हजार रुपये

Sitamarhi : पुपरी. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डीसीएलआर के प्रकोष्ठ में शनिवार को चार अग्नि पिडि़त परिवार के बीच राहत राशि की चेक का वितरण किया गया. डीसीएलआर डॉ

By RATIKANT JHA | May 3, 2025 6:39 PM
an image

Sitamarhi : पुपरी.

अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डीसीएलआर के प्रकोष्ठ में शनिवार को चार अग्नि पिडि़त परिवार के बीच राहत राशि की चेक का वितरण किया गया. डीसीएलआर डॉ आनंद कुमार व सीओ रामकुमार पासवान द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बौरा बाजीतपुर पंचायत अंतर्गत शाहजहांपुर निवासी जगदीश मंडल, रानी देवी, संतोष मंडल एवं बिरौली निवासी ज्योति देवी को राहत राशि के रूप में 20-20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. डीसीएलआर ने बताया कि इस दुख की घड़ी में सरकार सभी अग्नि पिडि़त के साथ खड़ी है. मौके पर राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version