Sitamarhi : डुमरा ग्रामीण पश्चिम मंडल की सांगठनिक बैठक संपन्न

Sitamarhi : सीतामढ़ी. शनिवार को सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के डुमरा ग्रामीण पश्चिम मंडल की सांगठनिक बैठक विधानसभा के बीएलए-1 एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के आवासीय परिसर में हुई.

By RATIKANT JHA | May 31, 2025 5:32 PM
an image

Sitamarhi : सीतामढ़ी.

शनिवार को सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के डुमरा ग्रामीण पश्चिम मंडल की सांगठनिक बैठक विधानसभा के बीएलए-1 एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के आवासीय परिसर में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कपिलदेव उर्फ सूरज व संचालन डुमरा ग्रामीण पश्चिम मंडल के मंडल पालक व प्रदेश प्रवक्ता सह नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने किया. बतौर बीएलए-1 सुबोध कुमार सिंह ने संगठन के कार्यों को विस्तार से रखते हुए कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कभी भी किसी भी व्यक्ति के लिये चुनाव का कार्य नहीं करना चाहिये. हम सभी पार्टी के विचारधारा से प्रतिबद्ध होते हैं और हमारा उम्मीदवार कमल होता है, व्यक्ति नहीं. मंडल पालक डॉ मिथिलेश कुमार ने अपने दायित्व के प्रति निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिये मंडल महामंत्री अरविंद कुमार को अंगवस्त्र एवं रामचरितमानस से सम्मानित किया. बैठक में मंडल प्रभारी विशाल सिंह, महामंत्री राजू कुमार, अरविंद कुमार, मंत्री नवनीत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिकिशोर साह व निवर्तमान मंडल अध्यक्ष महेश साह समेत अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version