Sitamarhi : केंद्र सरकार मजदूर विरोधी, छीना जा रहा उनका हक
Sitamarhi : सीतामढ़ी. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) के तत्वावधान में शहर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से कारगिल चौक तक जुलूस निकाला गया.
By Rakesh Kumar Raj | May 3, 2025 7:07 PM
Sitamarhi : सीतामढ़ी
. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) के तत्वावधान में शहर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से कारगिल चौक तक जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व इंटक के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने किया. इसके बाद ललित आश्रम में सभा का आयोजन किया गया. इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम झा ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार मजदूरी विरोधी है. मजदूरों का हक छीना जा रहा है. जिलाध्यक्ष पांडे ने कहा कि मजदूरों के कानून को निरस्त कर और चार लेबर कोर्ट लेबर कानून मजदूरों पर ठोका मजदूरों को गुलाम बनाने जैसा है, इसको मजदूर कभी स्वीकार नहीं करेगा. इस मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, इंटक के उपाध्यक्ष देवनारायण प्रसाद, महासचिव प्रवीण झा, सचिव इंदल पासवान, दशरथ राय, सतेंद्र मिश्र, जगन्नाथ राम, राजकुमार चौधरी, ताराकांत झा, वीरेंद्र कुशवाहा, गीता झा, मीना देवी, रामपरी देवी, रेखा देवी, चंदन कुमार, चंद्रिका यादव, भारत राय, दिलीप महतो, मोहन राम, सुरेश बैठा, गीता देवी, कविता देवी, रीता देवी, अर्चना देवी, शाहिद समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है