Sitamarhi : मोबाइल को लेकर विवाद में हुई थी प्रिंस की हत्या

Sitamarhi : सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव निवासी प्रिंस कुमार की हत्या का खुलासा किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार पप्पू राय के पुत्र नीतीश कुमार ने

By Rakesh Kumar Raj | May 3, 2025 7:33 PM
an image

Sitamarhi : सोनबरसा.

कन्हौली थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव निवासी प्रिंस कुमार की हत्या का खुलासा किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार पप्पू राय के पुत्र नीतीश कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मोबाइल को लेकर प्रिंस की हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद नीतीश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि नीतीश और वीरेंद्र महतो का पुत्र कृष्ण दोनों गांजा के नशे में थे. उन्होंने पहले प्रिंस को गांजा पिलाया, फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद एक आरोपी जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान ही पुलिस को इस जघन्य वारदात की जानकारी मिली. वहीं, दूसरा आरोपी कृष्ण नेपाल के मलंगवा में जहर खाने के कारण इलाजरत है. पुलिस ने बताया कि कृष्णा की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अन्य कोणों को भी खंगाला जा रहा है.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version