Sitamarhi : सीतामढ़ी व शिवहर के पांच सिपाहियों को हवलदार में प्रोन्नति

Sitamarhi : सीतामढ़ी. सीतामढ़ी और शिवहर जिला बल में तैनात पांच सिपाहियों को हवलदार के पद पर प्रोन्नत किया गया है. इस संदर्भ में बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के पुलिस

By Rakesh Kumar Raj | May 31, 2025 4:49 PM
an image

Sitamarhi : सीतामढ़ी

. सीतामढ़ी और शिवहर जिला बल में तैनात पांच सिपाहियों को हवलदार के पद पर प्रोन्नत किया गया है. इस संदर्भ में बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआइजी) कार्मिक ने सूचना निर्गत किया है. इसके मुताबिक, इन्हें हवलदार के वेतनमान सहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है. जिन सिपाहियों को हवलदार के पद पर प्रोन्नति मिली है, उनमें सीतामढ़ी जिला बल से रामजीत वासुकी एवं शिव बच्चन चौबे शामिल हैं. वहीं, शिवहर जिला बल से पंकज कुमार सिंह, अर्जुन सिंह एवं नसीमा खातून शामिल हैं. राज्य के विभिन्न जिला व प्रतिष्ठानों में पदस्थापित कुल 124 सिपाहियों को प्रोन्नत किया गया है.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version