संगीत संध्या कार्यक्रम में देर रात्रि तक भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु कटोरिया. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावण स्थित नथमल अग्रवाल समृति सेवा सदन उर्फ नथमल धर्मशाला में श्रावणी मेला को लेकर सेवा कार्य का मुख्य अतिथि सह संगीत सम्राट नंदकिशोर शर्मा ने उदघाटन किया. इस दौरान यहां आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में देर रात्रि तक महिला-पुरूष सैकड़ों कांवरिये शिव भजनों पर झूमते रहे. धर्मशाला संचालक अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में उपस्थित सहयोगी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत भी किया गया. विदित हो कि नथमल धर्मशाला में वर्ष 1958ई से ही अनवरत कांवरियों की नि:शुल्क सेवा का कार्य संचालित हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें