खेल संवदादाता, रांची
क्यूं लिया गया फैसला :
विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जो उत्पाद दिया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता सही नहीं है. इसे विभाग ने गंभीरता से लिया और मैनुफैक्चरर से खेल किट खरीदने का निर्णय लिया. बताया गया कमीशनखोरी पर भी अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.खेल किट आवासीय व डे-बोर्डिंग के लिए होंगी :
जानकारी के अनुसार किट की खरीदारी आवासीय सेंटर, डे-बोर्डिंग के अलावा एक्सीलेंस सेंटर के खिलाड़ियों के लिए की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है