रांची. जॉर्जिया के बाटुमी में होने जा रही बाटुमी इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय वुशु दल गुरुवार को रवाना हुआ. इस दल में कुल 39 सदस्य शामिल हैं. इनमें झारखंड के दो खिलाड़ी तनुश्री और एल प्लेटोदीप सिंह भी शामिल हैं. इन दोनों ने हाल ही में देहरादून में आयोजित चयन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान भारतीय टीम में सुनिश्चित किया. तनुश्री वुशु में सब जूनियर वर्ग से ही सक्रिय रही हैं. उन्होंने लगातार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया है. हाल ही में उन्होंने यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, लगातार सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतनेवाले एल प्लेटोदीप सिंह ने झारखंड को खेल जगत में नयी पहचान बनायी है. अपने पहले ही सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इससे पूर्व वे मॉस्को इंटरनेशनल वुशु प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर पदक जीत चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें