खेल संवाददाता, रांची मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रशिक्षकों के लिए दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन गुरुवार को हो गया. अंतिम दिन खेल सचिव मनोज कुमार मौजूद थे. उन्होंने निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हर तीन-चार महीनों में हो, जिससे राज्य के प्रशिक्षक विश्व में चल रहे प्रशिक्षण नवाचार से अवगत हो सकें. इस कार्यक्रम में सेंटर फॉर एक्सीलेंस, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, क्रीड़ा किसलय केंद्र, खेलो इंडिया सेंटर के अलावा जेएसएसपीएस के प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा झारखंड साइकिलिंग संघ के सचिव शैलेंद्र पाठक, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, झारखंड तीरंदाजी संघ के प्रतिनिधि रवि शंकर, झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव शिव कुमार पांडे भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें