सर्वाइकल कैंसर : बचाव टीके मदरसा में भी लगेंगे

मुजफ्फरपुर. सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए सरकारी व निजी स्कूलों के साथ ही मदरसों में भी पढ़नेवाली 9 से 14 आयु वर्ग की बच्चियों को एचपीवी के टीके लगाये

By Kumar Dipu | July 13, 2025 7:17 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए सरकारी व निजी स्कूलों के साथ ही मदरसों में भी पढ़नेवाली 9 से 14 आयु वर्ग की बच्चियों को एचपीवी के टीके लगाये जायेंगे. पहले चरण में टीकाकरण सरकारी व निजी स्कूलों में लगाया जा रहा हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति ने मदरसों में भी टीकाकरण कराने की बात कही है. इसके लिए प्रत्येक मदरसा में एक नोडल शिक्षक या कर्मचारी नामित किये जाएंगे. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इस निर्देश के अनुसार 9 से 14 आयु वर्ग की बच्चियों को एचपीवी के टीके से प्रतिरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न स्तरों पर समन्वय सुनिश्चित किया जायेगा. सभी मदरसों के संचालकों को 9 से 14 आयु वर्ग की बच्चियों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ टीकाकरण कार्य संपन्न कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा है. प्रत्येक जिले के डीइओ अपने-अपने जिले के प्रत्येक मदरसा में टीकाकरण के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु नोडल शिक्षक-कर्मचारी को नामित करेंगे. निर्देश में कहा गया है कि सभी लड़कियों के लिए एचपीवी टीकाकरण के सार्वभौमिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि संबंधित मदरसों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएं.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version