कटिहार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा कटिहार की ओर से विकास भवन स्थित सभागार में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. डीएम ने कषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न एवं वाणिज्यिक फसल जूट के क्षेत्रफल में विस्तार करने पर बल दिया. ताकि खेती में किसानों का लागत मूल्य कम हो. किसान आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को प्रति पंचायत पांच ऐसे किसानों को तैयार करने को कहा जो एक से अधिक क्षेत्र में फसल विविधता पर कार्य कर रहे हो साथ ही जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इसकी महत्ता को किसानों के बीच प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य को 15 जून तक कम से कम एक लाख एफआर पंजीकरण करने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष खरीफ मौसम में जिले में चलायी जा रही नई योजना में संकर धान योजना के तहत एराईज 6444 गोल्ड प्रभेद का 500 क्विंटल बीज वितरण किया जाना है. अधिक से अधिक किसानों के बीच संकर धान का बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया. मृदा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने एवं मिट्टी में कार्वन की मात्रा बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलायी जा रही ढैंचा बीत वितरण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. दस कलस्टर का निर्माण कर किसानों का किया जाना है चयन प्राकृतिक खेती के लिए गंगा किनारे अवस्थित प्रखंड कुरसेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद एवं प्राणपुर अंतर्गत दस राजस्व ग्राम का चयन किया गया है. चयनित राजस्व ग्राम में दस कलस्टर का निर्माण कर किसानों का चयन किया जाना है. प्राकृतिक खेती के फसल क्रियान्वयन के लिए कृषि सखी का चयन जीविका दीदी के माध्यम से किया जाना है. पारिश्रमिक के रूप में पांच हजार रूपया प्रतिमाह कृषि सखी को दिया जायेगा. प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया. मौके पर सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह सहायक निदेशक पौधा संरक्षण कटिहार सुदामा ठाकुर, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार, सहायक, सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल, उप परियोजना निदेशक आत्मा एसके झा समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी उपलब्ध कराया.
संबंधित खबर
और खबरें