तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, विरोध में सड़क जाम

मायके से पहली बार गांव आ रही पुत्रबधु के स्वागत व कुलदेवता की पूजा करने पति के साथ सीमा जा रही थी सरकटिया गांव संग्रामपुर संग्रामपुर-गंगटा मुख्य

By BIRENDRA KUMAR SING | April 7, 2025 6:32 PM
an image

मायके से पहली बार गांव आ रही पुत्रबधु के स्वागत व कुलदेवता की पूजा करने पति के साथ सीमा जा रही थी सरकटिया गांव संग्रामपुर संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह श्रीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवार महिला को रौंद दिया. जिसमें महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक सरकटिया गांव निवासी संजय कुमार सिंह की 40 वर्षीय पत्नी सीमा देवी है. जो पति के साथ मोटर साइकिल से अपने गांव सरकटिया जा रही थी. इधर घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घटनास्थल श्रीपुर के समीप ही सड़क जाम कर दिया. बाद में तारापुर के एसडीओ व डीएसपी के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. बताया जाता है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सकटिया गांव निवासी संजय सिंह संग्रामपुर बाजार में घर बना कर पूरे परिवार के साथ रहते हैं. सोमवार को वह अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ मोटर साइकिल से सरकटिया अपने गांव जा रहे थे. जहां पहली बार मायके से ससुराल आ रही पुत्रबधु के स्वागत और कुलदेवता की पूजा करने की तैयारी थी. जब मोटर साइकिल श्रीपुर गांव के समीप पहुंचा कि उसी समय तेज रफ्तार ट्रक का काफिला सामने से आते देख संजय का संतुलन बाइक पर से बिगड़ गया मोटर साइकिल गिर पड़ी. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि पति बाल-बाल बच गये. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को श्रीपुर गांव के समीप जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग एक ओर जहां ट्रकों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे, वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासनिक आश्वासन पर आक्रोशितों ने जाम को हटाया. जिसके बाद आवागमन सुगम हुआ. इधर संग्रामपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version