तिरहुत एक्सप्रेस भी अब एलएचबी कोच वाली

आइसीएफ कोच हटा दिये गये वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे की ऐतिहासिक तिरहुत एक्सप्रेस ट्रेन में अत्याधुनिक लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाये गये हैं. बुधवार को यह

By LALITANSOO | June 4, 2025 7:55 PM
feature

आइसीएफ कोच हटा दिये गये वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे की ऐतिहासिक तिरहुत एक्सप्रेस ट्रेन में अत्याधुनिक लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाये गये हैं. बुधवार को यह ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म चार से दोपहर के 2:40 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुई, हालांकि समस्तीपुर पहुंचते-पहुंचते यह आधे घंटे लेट हो गयी और आगे भी देरी से चली. अपनी स्थापना के समय से ही इसका प्रस्थान समय 2:40 बजे बरकरार है. आज भी इसी समय पर यह मुजफ्फरपुर से कोलकाता के लिए रवाना हुई. इसी के साथ, एक और तिरहुत एक्सप्रेस, कोलकाता-जोगबनी भी एलएचबी रैक के साथ रवाना हुई. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार पुराने आइसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी रैक मिलने से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक व सुखद यात्रा का अनुभव मिलेगा. कोच अपनी ””””एंटी-टेलीस्कोपिक”””” संरचना के लिए जाने जाते हैं. दुर्घटना की स्थिति में, ये कोच एक-दूसरे पर चढ़ने के बजाय अपनी जगह पर बने रहते हैं. बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व आग प्रतिरोधी सामग्री का उपयोग भी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा देता है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version