प्रतिनिधि, कुंडहित. तन्मय की सफलता न केवल कुंडहित, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. उक्त बातें कुंडहित के पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने कही. वे रविवार को कुंडहित के बरमसिया मोड़ स्थित तन्मय के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने तन्मय और उनके माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उपहार भेंट कर सम्मानित किया. कहा कि तन्मय उनके छात्र भी रह चुके हैं और वे बचपन से ही अत्यंत लगनशील और परिश्रमी रहे हैं, जिसका परिणाम आज सबके सामने है. तन्मय ने न केवल अपने माता-पिता को, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि तन्मय की लगन और सफलता निश्चित ही क्षेत्र के युवाओं को यह प्रेरणा देगी कि यदि ईमानदारी और निरंतरता से प्रयास किया जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि तन्मय ने यह सिद्ध कर दिखाया कि असफलताओं के बावजूद धैर्य और प्रयास जारी रखें तो सफलता अवश्य मिलती है.
संबंधित खबर
और खबरें