: सेंटर सुपरिटेंडेंट के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी : बायोमैट्रिक जांच के बाद सेंटर से भाग रहा था शातिर : सुधांशु कुमार के ठिकाने के बारे में जुटा रही जानकारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली विभाग (बीपीएचसीएल) के ग्रेड- थ्री टेक्नीशियन की परीक्षा में गिरफ्तार मुन्ना भाई संटू कुमार का स्कॉलर गिरोह से तार जुड़ गया है. बताया जाता है कि दो लाख रुपये में परीक्षा पास कराने को लेकर अभ्यर्थी सुधांशु कुमार से डील हुई थी. इसमें कुछ शातिर शामिल है. इसके बारे में मुन्ना भाई संटू कुमार कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है. उसके खिलाफ बीबी कॉलेजिएट परिसर स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र के सेंटर सुपरिटेंडेंट प्रशांत कुमार देव ने बुधवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इसके आधार पर आगे की छानबीन कर रही है. गिरफ्तार मुन्ना भाई संटू कुमार वैशाली जिला के राजापाकर का रहने वाला है. वहीं, अपनी जगह स्कॉलर बैठानेवाला अभ्यर्थी सुधांशु कुमार वैशाली के बिद्दूपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर चकलाल गांव का रहने वाला है. पुलिस उसके ठिकाने के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस की प्रांरभिक पूछताछ में संटू ने बताया कि उसका रूममेट सुधांशु कुमार है. दोस्ती का वास्ता दिया तो वह उसकी जगह परीक्षा में बैठने को तैयार हो गया. लेकिन, सख्ती से पूछताछ होने के बाद उसने रुपये से डील होने की बात कही है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उसको कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में सेंटर सुपरिटेंडेंट प्रशांत कुमार देव ने बताया कि मंगलवार को बीबी कॉलेजिएट परिसर स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड थ्री की परीक्षा आयोजित थी. प्रथम पाली में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद परीक्षार्थी सुधांशु कुमार परीक्षक की नजर से बचकर लैब से निकल कर मेन गेट तक पहुंच गया. वह भागने का प्रयास कर रहा था. इस बीच उसको खदेड़ कर पकड़ लिया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर वह बताया कि वह सुधांशु कुमार के बदले परीक्षा देने आया था. उसने अपना नाम संटू कुमार और घर वैशाली का राजापाकर बताया . इसके बाद फर्जी छात्र को पकड़ कर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें