तुलसीदास की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित, पुरस्कार पाकर गदगद दिखे छात्र

बड़हिया. प्रखंड के आदर्श लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार की देखरेख में रामचरितमानस की रचयिता गोस्वामी तुलसीदास एवं महान कथाकार प्रेमचंद की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 31, 2025 6:52 PM
an image

बड़हिया. प्रखंड के आदर्श लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार की देखरेख में रामचरितमानस की रचयिता गोस्वामी तुलसीदास एवं महान कथाकार प्रेमचंद की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां छात्र-छात्राओं से रामचरितमानस आधारित मौखिक क्विज प्रतियोगिता किया गया. जिसमें शबनम कुमारी ने प्रथम, सोनाली कुमारी ने द्वितीय, पूनम कुमारी ने तृतीय, रितिका कुमारी ने चौथा एवं सन्नी कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को कॉपी एवं कलम देकर प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार ने कहा कि रामचरितमानस मानस एक ग्रंथ नहीं अपितु जीवन दर्शन है. गोस्वामी तुलसीदास ने मानस के माध्यम से समाज को समरस बनाये रखने की शिक्षा दी तथा मुंशी प्रेमचंद ने अपने कहानियों के माध्यम से समाज की वास्तविक स्थिति को बताने का काम किया. इससे पूर्व गोस्वामी तुलसीदास के तैल्य चित्र पर सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम में सहायक शिक्षिका शशि कुमारी, अनिमा कुमारी झा, आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् के सामूहिक गान से हुआ. ——————————————-

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version