कोचाधामन. पंचायत उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है. नाम वापसी के बाद उम्मीदवार वोटरों से संपर्क साधने लगे हैं. प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि पुरन्दाहा पंचायत से मुखिया पद के लिए सात उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. इसमें से दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है. अब वहां से पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पुरन्दाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए एक उम्मीदवार ही नामांकन पर्चा दाखिल किया था. इसलिए उसे निर्विरोध किया गया है. जबकि कूट्टी पंचायत के वार्ड संख्या सात और बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के वार्ड संख्या सात में ग्राम कचहरी के पंच सदस्य पद के लिए भी एक-एक उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल किया था. वहां से भी दोनों उम्मीदवार को निर्विरोध किया गया है.जबकि बलिया पंचायत के वार्ड संख्या छह में दो उम्मीदवार,मजकूरी पंचायत के वार्ड संख्या आठ में दो उम्मीदवार,मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में दो उम्मीदवार,कठामठा पंचायत के वार्ड संख्या आठ में तीन उम्मीदवार और बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर आगामी नौ जुलाई को ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा. और 11 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में मतों की गणना की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें